अवैध रूप से मछली पकड़ने वाले 3 अरेस्ट, नाव समेत 150 किग्रा जाल जब्त

Loading

नागपुर. तोतलाडोह बांध के मेघदूत जलाशय में अवैध रूप से मछली पकड़ने वाले 3 आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से 1 नाव समेत 150 किग्रा मछली पकड़ने का जाल बरामद किया गया. पकड़े गए आरोपियों में वसंत अंतराम उइके, रितिक सुरेश दयारे, सुभाष केमाजी खंडाते (तीनों पारशिवनी निवासी) का समावेश है.

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सीमा के बीच मौजूद पेंच टाइगर रिजर्व के तोतलाडोह जलाशय  में अवैध मछली पकड़ने के मामलों में बढ़ोतरी हुई थी. इस कारण वन विभाग ने इसके खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान आरोपियों को दबोचा गया. रेंज वन अधिकारी विवेक राजुरकर, उपसंचालक डॉ. पीएन शुक्ला सहायक वन संरक्षक अतुल देवकर के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की.