
- मनपा आयुक्त ने जारी किया आदेश
नागपुर. कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए वर्तमान में जारी विभिन्न गाइडलाइन्स के साथ जारी लाकडाउन को 31 जनवरी तक विस्तार दिया गया है. महानगर पालिका आयुक्त राधाकृष्णन बी. द्वारा यह आदेश जारी किया. उन्होंने अपने आदेश में कहा कि लाकडाउन समाप्ति के बाद राज्य सरकार द्वारा मिशन बिगिन अगेन में जारी शर्तों को अब भी लागू रखा गया है.
राज्य सरकार द्वारा 30 सितंबर और 14 अक्टूबर को जारी आदेश के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए 31 दिसंबर 2020 तक लाकडाउन जारी रखने का कहा था. इसे अब 31 जनवरी तक बढ़ाया गया है. ऐसे में नागपुर महानगर पालिका सीमाक्षेत्र के तहत संबंधित अधिकारियों ने लाकडाउन विस्तार को लेकर गंभीरता से अपनी कार्यप्रणाली जारी रखनी चाहिए. उन्होंने अपने आदेश में यह भी कहा कि भविष्य में कोरोना प्रसार की स्थिति को देखते हुए समय-समय पर दिशानिर्देशों में छूट भी संभव है.