Lumpy disease kills 11,547 cattle in Maharashtra in 10 months
File Photo

    Loading

    नागपुर: महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस साल कम से कम 1,78,072 मवेशी लंपी त्वचा रोग (Lumpy Disease) से संक्रमित हुए और अक्टूबर तक उनमें से 11,547 मवेशियों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने विधान परिषद में यह जानकारी दी।

    महाराष्ट्र (Maharashtra) के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटिल (Radhakrishna Vikhe Patil) ने मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान विधान परिषद में कहा कि राज्य के कुल 36 जिलों में से 33 जिलों की 291 तहसीलों में लंपी त्वचा रोग के कारण मवेशियों की मौत के मामले सामने आए।

    विधान परिषद में डॉ. मनीषा कयांडे, महादेव जानकर, एकनाथ खड‍़से और अन्य सदस्यों ने इस संबंध में सवाल उठाया था।राजस्व मंत्री ने आगे कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए लगभग 1.39 करोड़ मवेशियों को ‘गोट पॉक्स-वायरस’ का टीका दिया गया। विखे-पाटिल ने बताया कि महाराष्ट्र में 1,39,92,304 मवेशियों में से 2.71 प्रतिशत मवेशी लंपी त्वचा रोग से संक्रमित हुए थे।

    उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रति मृत गाय के लिए 30,000 रुपये, मृत बैल के लिए 25,000 रुपये और मृत बछड़े के लिए 16,000 रुपये का मुआवजा दिया गया है। लंपी त्वचा रोग एक संक्रामक बीमारी है, जिसमें मवेशियों में बुखार, त्वचा पर चकत्ते पड़ने और दूध उत्पादन में कमी आने जैसे लक्षण उभरते हैं। (एजेंसी)