train
File Photo

Loading

नागपुर. मध्य रेल के तहत भुसावल जोन में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 14 अगस्त को सुबह 11 बजे से 15 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है. जलगांव और मनमाड़ सेक्शन में यह कार्य किया जाना है. इसके चलते मुंबई और पुणे रूट से आने और जाने वाली 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी. जबकि 4 ट्रेनों डायवर्ट रूट से चलाया जायेगा.

इनमें ट्रेन 12139 मुंबई-नागपुर सेवाग्राम एक्स्प्रेस 14 और 15 अगस्त, ट्रेन पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 14 अगस्त, 12135 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 15 अगस्त, 11039 कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस 14 अगस्त, 11040 गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस 14 और 16 अगस्त, 12114 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 13 अगस्त, 12136 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 14 अगस्त और ट्रेन 12140 नागपुर-मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस 13 और 14 अगस्त को रद्द रहेगी.

वहीं 14 अगस्त को ट्रेन 12221 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस को लोनावला-वसई रोड-उदना-जलगांव होते हुए चलाया जायेगा. इसी प्रकार ट्रेन 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद 14 अगस्त को लोनावला-पनवेल-वसई रोड-उदना-जलगांव होते हुए चलेगी. ट्रेन 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद 13 अगस्त को जलगांव-वसई रोड रूट से चलाई जायेगी.