Without Mask Fine

Loading

नागपुर. कोरोना महामारी का संकट शुरू होने के बाद से ही लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के लिए मनपा की ओर से कई स्तर पर जनजागृति की जा रही है. यहां तक कि लगातार अपील के बावजूद नियमों का उल्लंघन होते देख लापरवाह लोगों से जुर्माना वसूलने का अभियान शुरू किया गया. आलम यह है कि जुर्माना की कार्रवाई के बावजूद बिना मास्क घूमनेवाले दिखाई देने से अब मनपा की ओर से नया अभियान शुरू किया गया, जिसमें जुर्माना वसूलने के बाद लोगों को मास्क पहनाने की कवायद शुरू की गई. शुक्रवार को उपद्रव शोध दल की ओर से जहां 139 लोगों पर कार्रवाई कर मास्क पहनाया गया, वहीं 69,500 रु. का जुर्माना भी वसूला गया.

आंकड़ों में कुछ कमी

बताया जाता है कि लंबे समय बाद बिना मास्क घूमनेवालों के आंकड़ों में कमी देखी गई है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 30 लाख की जनसंख्या वाले शहर में 10 जोन में हुई कार्रवाई के बावजूद केवल 139 लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई हो पाई है. लक्ष्मीनगर जोन में 18, हनुमाननगर जोन में 16, धंतोली जोन में 8, नेहरूनगर जोन में 12, गांधीबाग जोन में 8, सतरंजीपुरा जोन में 11, लकड़गंज जोन में 12, आसीनगर जोन में 15, मंगलवारी जोन में 15 तथा मनपा मुख्यालय में बिना मास्क घूमनेवाले 2 लोगों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया. विशेषत: जुर्माना की राशि 500 रु. किए जाने के बाद 16,148 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

अब तक 21,618 लोगों पर कार्रवाई

मनपा की ओर से शुरू किए गए अभियान के बाद से अब तक कुल 21,618 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें 91,68,000 रु. का जुर्माना वसूल किया गया. अलग-अलग जोन में हुई कार्रवाई के अनुसार लक्ष्मीनगर जोन में 3,332 लोगों से 13,88,500 रु., धरमपेठ जोन अंतर्गत 4,247 लोगों से 15,58,000 रु., हनुमाननगर जोन में 2,443 लोगों से 9,68,000 रु., धंतोली जोन अंतर्गत 1,571 लोगों से 4,70,000 रु., नेहरुनगर जोन अंतर्गत 1,173 लोगों से 4,27, 000 रु., गांधीबाग जोन अंतर्गत 1,369 लोगों से 5,15,000 रु., सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत 1,347 लोगों से 5,06,000 रु., लकड़गंज जोन अंतर्गत 1,135 लोगों से 4,06,000 रु., आसीनगर जोन अंतर्गत 2,128 लोगों से 7,55,000 रु., मंगलवारी जोन अंतर्गत 2,619 लोगों से 9,74,000 रु.. और मनपा मुख्यालय में 254 लोगों से 1,06,500 रु. की वसूली की गई है.