
नागपुर. यशोधरानगर पुलिस ने परिसर में चल रहे सट्टापट्टी के अड्डे पर छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि धंधा चलाने वाला मुख्य आरोपी फरार है. पकड़ा गया आरोपी कांजी हाउस चौक निवासी मारोती पूनमचंद बोकड़े (23) बताया गया. फरार आरोपी बारसेनगर निवासी ऋषभ मोटघरे (25) की तलाश पुलिस कर रही है.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि कांजी हाउस चौक पर सिद्धार्थ स्कूल के पीछे कुछ लोग वर्ली सट्टे की खायवाली कर रहे है. पुलिस ने छापा मारकर मारोती को गिरफ्तार किया. उससे नकद, बाइक और 3 मोबाइल फोन सहित 76,270 रुपये का माल जब्त किया गया. उसने बताया कि वह ऋषभ मोटघरे के लिए काम करता है. पुलिस ने ऋषभ को भी आरोपी बनाया. दोनों के खिलाफ जुगार बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.