Heavy rain in Mumbai, Meteorological Department issued this alert, watch video
File Photo

Loading

काटोल. बीते दो दिनों से आसमान में बदल छाने के बाद रविवार को दोपहर बांद बूंदाबादी शुरू हो गई. रात के समय ग्रामीण क्षेत्र में रिमझिम ठंडी बूंदों ने बरसना शुरू कर दिया. इससे किसानों में चिंता का माहौल है. इन दिनों में गेहूं के पौधे तैयार हो रहे हैं. कहीं- कहीं बुवाई भी अंतिम चरण में है. चना के पौधे तैयार हो रहे और तुअर की फल्लियों में दाने भर रहे हैं. ऐसे समय में आसमान में बादल रहने से तुअर और चने में इल्लियों का प्रकोप हो सकता है. वहीं अन्य फसलों में भी नुकसान का डर है.