कल से निवासी डॉक्टरों का काम बंद; OPD, वार्ड में नहीं देगे सेवा

    Loading

    नागपुर. विविध मांगों को लेकर कई बार चर्चा होने के बाद भी समाधान नहीं निकलने से नाराज निवासी डॉक्टरों ने 2 जनवरी से राज्यव्यापी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. राज्य निवासी डॉक्टर्स संगठन ने बताया गया कि संगठन की प्रलंबित मांगों को लेकर राज्यपाल, वैद्यकीय शिक्षा मंत्री, संबंधित विभाग के सचिव, आयुक्त व संचालक के साथ भी अनेक बैठकें हुईं. सभी मेडिकल कॉलेजों में हॉस्टल की कमी बनी हुई है. वरिष्ठ निवासी डॉक्टरों के १,४3२ पदों की निर्मिति का प्रस्ताव सरकार के पास पेंडिंग पड़ा है.

    इस वजह से निवासी डॉक्टरों का भविष्य अधर में अटका हुआ है. सहयोगी व सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पद भरे नहीं जा रहे हैं. इससे निवासी डॉक्टरों पर काम का बोझ बढ़ रहा है. आंदोलन के पहले चरण में ओपीडी और वार्डों में सेवा बंद की जाएगी, जबकि कैजुवल्टी, प्रसूति कक्ष, आईसीयू, एनआईसीयू विभाग में सेवा जारी रखेंगे. इसके बाद भी सरकार द्वारा मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई गई तो अत्यावश्यक सेवाएं भी बंद की जाएंगी.