suicide
Representative Pic

    नागपुर. पांचपावली थाना क्षेत्र में एक महिला ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मृतक संभाजी कसार मोहल्ला, मस्कासाथ निवासी प्रिया हरीश वाड़ेकर (31) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. प्रिया काफी समय से बीमार थी और उनका उपचार भी चल रहा था. बावजूद इसके आराम नहीं हो रहा था.

    तंग आकर शुक्रवार को उन्होंने अपने घर में छत की रॉड से ओढ़नी बांधकर फांसी लगा ली. दोपहर 12 बजे के दौरान परिजनों फंदे पर लटके देखा. तुरंत उन्हें नीचे उतारकर मेयो अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.