nagpur-metro

Loading

नागपुर. मेट्रो सेकंड फेज के निर्माण कार्य के लिए महा मेट्रो ने अधिकांश रूट का टेंडर जारी कर दिया है. इसी क्रम में शनिवार को वर्धा रोड और कामठी रोड का 1,370 करोड़ रुपये का टेंडर भी जारी किया गया. इस टेंडर में वर्धा रोड पर खापरी के पास लगभग 1 किलोमीटर का 6 लेन का डबल डेकर भी बनाया जाएगा. इसके साथ ही 370 करोड़ की लागत का कामठी रोड का टेंडर भी जारी हुआ है.

जानकारों ने बताया कि खापरी से लेकर बूटीबोरी तक 17.62 किलोमीटर तक पिलर और बुनियाद खड़ा करने के लिए यह टेंडर निकला है. इस पर लगभग 1,000 करोड़ रुपये खर्च आएगा. इसी प्रकार कामठी रोड पर 5.9 किलोमीटर में पिलर और वायडक्ट बनाने के लिए 369.5 करोड़ का टेंडर जारी किया गया है. यह टेंडर 5.9 किलोमीटर का होगा. कामठी मार्ग पर इसके पूर्व 6.92 किलोमीटर का टेंडर पहले ही निकाल चुका है और यह कार्य शुरू भी हो गया है. पारडी रोड में 5.33 किलोमीटर के लिए 260 करोड़ का टेंडर जारी हो चुका है. हिंगना रोड पर 6.41 किलोमीटर का मार्ग 380 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा.

स्टेशन का टेंडर अलग से

अधिकारियों ने बताया कि इस वर्तमन टेंडर में केवल पिलर और वायडक्ट का काम होगा. स्टेशन बनाने, ट्रैक बिछाने के लिए अलग से टेंडर जारी होगा. सेकंड फेज में पिलर बनाने के लिए अब तक सभी टेंडर जारी हो गए हैं. इससे उम्मीद की जा सकती है कि जमीनी कार्य जल्द शुरू होंगे. 

हिंगना रोड

लंबाई 6.41 किलोमीटर

लागत 380 करोड़

पारडी रोड

लंबाई 5.33 किलोमीटर

लागत 260 करोड़

वर्धा रोड

लंबाई 17.62 किलोमीटर (1 किमी. डबल डेकर)

लागत 1,000 करोड़

कामठी रोड (बी)

लंबाई 5.9 किलोमीटर

लागत 369.5 करोड़

कामठी रोड (ए) (कार्य आबंटित)

लंबाई 6.92 किलोमीटर

लागत 392 करोड़