
नागपुर. धंतोली थानांतर्गत यशवंत स्टेडियम के सामने स्थित होटल गणेश सागर में शुक्रवार देर रात हुई तेज बारिश के चलते पानी भर गया था. यहां काम करने वाला कर्मचारी मोटर पंप के जरिए पानी बाहर निकाल रहा था. इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई. मृतक कृष्णकुमार लेखरान बारखंडी (21) बताया गया.
कृष्णकुमार मूलत: बैतूल (मध्य प्रदेश) का रहने वाला था. शुक्रवार की रात मूसलाधार बारिश के चलते धंतोली के अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पानी भर गया था. होटल गणेश सागर के संचालक ने कृष्णकुमार को मोटर पंप के जरिए पानी बाहर निकालने का काम सौंपा.
दोपहर 2.30 बजे के दौरान मोटर के वायर में करंट आ गया. कृष्णकुमार को जोरदार झटका लगा और वह बेहोश हो गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.