
नागपुर. पांचपावली थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से जख्मी हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक भिवसनखोरी निवासी रोशन तानबा खोब्रागड़े (29) बताया गया. विगत 22 मार्च की सुबह 8 बजे के दौरान रोशन अपने दोपहिया वाहन क्र. एमएच-40/सीएफ-9355 पर पांचपावली से भिवसनखोरी जा रहा था.
अशोक चौक पर अज्ञात वाहन चालक ने उसकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पांचपावली पुलिस मौके पर पहुंची. रोशन को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया. सोमवार की शाम उसकी मौत हो गई. पुलिस ने रोशन के रिश्तेदार दिनेश गजभिए की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मालमा दर्ज कर जांच आरंभ की है.