नासिक पुलिस ने सोलापुर में मेफेड्रोन बनाने वाली इकाई का किया भंडाफोड, आठ गिरफ्तार

Loading

नासिक: नासिक में सोलापुर के मोहोल में मादक पदार्थ बनाने वाली एक इकाई का भंडाफोड़ किया गया है। नासिक पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नासिक के पुलिस आयुक्त अंकुश शिंदे ने संवाददाताओं को बताया कि इकाई को कथित तौर पर मादक पदार्थ माफिया सनी अरुण पगारे द्वारा चलाया जा रहा था, जो यहां जेल में बंद है। उन्होंने बताया कि पगारे ने पुलिस के समक्ष यह कबूल किया है कि उसने ही सोलापुर के मोहोल में स्थित एक रासायनिक फैक्टरी किराए पर ली और वहीं से वह मादक पदार्थ का गिरोह चला रहा था।

अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी से 3.30 करोड़ रुपये की 6.6 किलोग्राम मेफेड्रोन, 2.84 करोड़ रुपये का 14.243 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन जैसा पाउडर’, 60 लाख रुपये का 30 किलोग्राम कच्चा माल, 10 लाख रुपये का तरल रसायन और 25 लाख रुपये का अन्य सामान जब्त किया गया है।

शिंदे ने बताया, ”हमने कुल मिलाकर 7.09 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया है। इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया जबकि दो लोग फरार होने में कामयाब रहे।”(एजेंसी)