Caution: workers of Sevagram and Savangi hospitals also turned positive

Loading

मरीजों का आंकड़ा 2302 पहुंचा

1413 मरीज हुए स्वस्थ 

नाशिक. नाशिक जिले में कोरोना का संक्रमण दिन ब दिन बढ़ रहा है. इसके चलते कोरोना मरीजों की संख्या 2302 तक पहुंच गई है, जिसमें से 1413 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. जिले में गुरुवार को नाशिक ग्रामीण में 28 नए मरीज मिले हैं, जिसमें मालेगांव जिले के मनमाड, सिन्नर, इगतपुरी, जाखोरी, देवलाली, नांदगांव, पिंपलगांव बसवंत, दिंडोरी, येवला, घोटी के मरीज शामिल हैं. अप्रैल के पहले सप्ताह में मालेगांव में कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ. धीरे-धीरे मालेगांव कोरोना का हाटस्पाट बना. जून माह में मालेगांव के मरीजों की संख्या नियंत्रित हुई. परंतु गुरुवार को मालेगांव के मरीजों का आंकड़ा 906 तक पहुंचा. गुरुवार को 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आए. इसमें से 764 मरीज स्वस्थ होकर घर गए. कोरोना के प्रकोप से नाशिक और धुलिया के राजनीतिक नेताओं ने मालेगांव पर टीका की. इस बीच एकाएक मरीजों की संख्या कम हुई. दूसरी ओर नाशिक में कोरोना का प्रकोप बढ़ा.

मालेगांव में 9 पोजिटिव

गुरुवार को मालेगांव कैम्प परिसर के 9 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 16 से 61  वर्ष के मरीज इसमें शामिल हैं. इसके अलावा आजादनगर पुलिस थाना के कर्मचारी भी कोरोना से पीड़ित हुए. 97 में से 88 रिपोर्ट निगेटिव आई. इस दरमियान 67 मरीजों की मौत हुई. वैद्यकीय सुविधा के अभाव में विविध बीमारियों से 1 हजार से अधिक नागरिकों की मौत हुई.