पिस्तौल के साथ एक संदिग्ध गिरफ्तार

Loading

मामले की जांच में जुटी पुलिस

शिरपुर. मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग तीन पर शिरपुर के समीप टोलनाके पर नाशिक जिला निवासी एक संदिग्ध को पिस्तौल समेत शिरपुर शहर पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर पुलिस थाना निरीक्षक हेमंत पाटिल को खुफिया जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश से अवैध हथियारों का जखीरा लेकर एक संदिग्ध अपराधी पलसर बाइक से हाडाखेड से धुलिया की ओर जाने वाला है. 

आरोपी के आने की मिली थी सूचना

सूचना मिलते ही शिरपुर थाना प्रभारी अधिकारी हेमंत पाटिल ने महामार्ग पर जाल बिछाया. सामने से आते बाइक सवार दीपक कौतिक पोल उम्र 20 (निवासी वाकी बू तह. चांदवड जिला नाशिक) को  शिरपुर  टोल नाके पर रोक कर उसकी जांच की गई. तलाशी लेने पर संदिग्ध पोल के पास  30 हजार कीमत के देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए. वहीं एम. एच 15 एएफ 2680 नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई. जिसकी कीमत 35 हजार बताई गई. डीवाईएसपी अनिल माने के मार्गदर्शन मे पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटिल के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत पाटिल, पोहेकॉ रामकृष्ण मोरे, महेंद्र सपकाल,  हेमंत पाटिल ने उक्त कार्रवाई की.