चीनी सामानों की बिक्री पर रोक

Loading

दोंडाईचा नगर पालिका में प्रस्ताव पारित

दोंडाईचा नपा बनी प्रस्ताव पारित करने वाली पहली नपा

चीन के प्रति लोगों का कड़ा रुख

शिंदखेड़ा.  चीनी उत्पाद की खरीदी-बिक्री और इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाने का ऐतिहासिक प्रस्ताव दोंडाईचा नगर पालिका में पारित किया है. दोडाईचा नगर पालिका देश की पहली नगर पालिका है जिसने प्रस्ताव पारित कर चीनी उत्पादकों पर पाबंदी लगाई है. शुक्रवार को नगर पालिका दोडाईचा में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया.

हमारे पैसे से खरीदे हथियार से जवानों पर करता है हमला

नगराध्यक्षा नयन कुंवरताई रावल ने प्रस्ताव नपा के पटल पर रखा और सदन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चीन भारत में अरबों रुपये के चीनी मिट्टी की उत्पाद की बिक्री करता है और उसी का इस्तेमाल भारत के खिलाफ हथियार बनाने और सैनिकों पर हमला करने के लिए करता है. जिसका दोडाईचा नगर परिषद और रावल परिवार निंदा करता है. .पूरे विश्व में कोरोना महामारी वायरस का जन्म भी चीन में हुआ. जिसके कारण पिछले 4 महीने से पूरा विश्व परेशान है. चीन देश को सबक सिखाने का वक्त आ गया है.

नहीं सहेंगे चीन की दादागिरी

चीन की दादागिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोंडाईचा शहर में चीनी उत्पादनों की बिक्री करने की बंदी करने का ऐतिहासिक प्रस्ताव दोंडाईचा नगर पालिका  नगराध्यक्षा नयन कुंवरताई रावल ने विशेष सभा मे रखा. सभी सदस्यों ने  तालियां बजाकर प्रस्ताव को पारित किया. इस सभा में शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.इस दौरान उप नगराध्यक्ष रवि उपाध्ये, मुख्याधिकारी दीपक सावंत, सहायक निर्माण  सभापति निखिल जाधव, पार्षद  नबु पिंजारी,  करणसिंह देशमुख,  प्रदीप कागणे, संजय मराठे, सागर मराठे, चिरंजीव चौधरी, राजू भिल, नरेंद्र कोली, सुफियान तडवी, गिरधारी रूपचंदानी,  वैशाली प्रवीण महाजन, मनीषा जितेंद्र गिरासे, अफ्रिन बागवान, कल्पना नगराले,  पिंजारी, मनीषा नरेंद्र गिरासे, प्रियका ठाकुर, मंगला धनगर, भावना महाले, मनीषा रवींद्र जाधव,सुरेखा संजय तावडे, पालिका के अधिकारी उपस्थित थे. सभा में  पार्षदों ने  चीन के खिलाफ पोस्टर दिखाए एवं  चीन का  निषेध किया. 

दूसरी नपा भी उठाएं कदम

दोंडाईचा नगर पालिका जैसी अन्य पालिकाओं को प्रस्ताव मंजूर कर चीन को सबक सिखाना चाहिए. इसका एक मात्र तरीका चीनी सामग्री का बहिष्कार उसे ना खरीदें ना इस्तेमाल करें.

जयकुमार  रावल, विधायक