कोरोना मरीज‍ से मिलने आईं बेटियां भी पोजिटिव

Loading

13 वर्ष की बालिका भी प्रभावित 

सिन्नर से संगमनेर पहुंचा कोरोना वायरस

सिन्नर. सिन्नर तहसील के दोडी में 55 वर्षीय व्यक्ति के संपर्क में आने से संगमनेर तहसील के निमोण की रहने वाली 31 और 30 वर्ष की 2 युवतियों के साथ एक 13 साल की बालिका भी कोरोना का शिकार हो गई है. ये दोनों बेटियां अपने पिता से मिलने के लिये दोडी, तहसील सिन्नर आई थीं. स्थानीय प्रशासन से उन्होंने ये जानकारी छिपाई थी लेकिन तीनों को ही तकलीफ शुरू होने से उनके स्वैव की जांच की गई. रिपोर्ट Positive आने के बाद उन्होंने ने स्वास्थ्य विभाग को सारी बात बताई. सिन्नर के मरीज के कारण संगमनेर तहसील में भी कोरोना का प्रसार हो गया, इसलिये नागरिक जितना हो सकें कोरोना के मरीज़ से मिलने का प्रयास ना करें. अधिक जरूरत होने पर भारी सावधानी बरतते हुए मरीज के संपर्क में रहें. एेसा आह्वान संगमनेर तहसील के स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा रहा है.

मरीज से मिलने से करें परहेज

 इनसे पहले भी इस व्यक्ति का 27 वर्षीय बेटा भी कोरोना से ग्रस्त पाया गया था. दाडी के इस 55 वर्षीय मरीज को सांस लेने में बाधा होने पर सिन्नर से नाशिक जिला असप्ताल में भरती किया गया था. इन दिनों सिन्नर के ग्रामीण अस्पताल में दोडी का 27 साल का युवक, पाथरे निवासी 76 वर्षीय व्यक्ति, कानांबे की 32 वर्षींय महिला और नाशिक के भाभा नगर की 49 वर्षीय महिला इन 4 कोरोना बाधित मरीजों का उपचार किया जा रहा है. एेसी जानकारी तहसील के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहन बच्छाव ने दी है.