vote
File Photo

    बोराडी:  निर्वाचन आयोग की ओर से एक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बोराडी ग्राम परिषद (Boradi Gram Parishad) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उपसरपंच राहुल रंधे (Deputy Sarpanch Rahul Randhe) ने ग्राम पंचायत सदस्य और कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस अवसर का सभी लाभ उठाएं। जिन मतदाताओं (Voters) की उम्र 18 साल हो गई है और अभी तक मतदाता सूची (Voter List) में उनका नाम दर्ज नहीं कराया गया है, ऐसे लोगों का नाम बीएलओ (BLO) की मदद से मतदाता सूची में पंजीकृत कराएं। 

    ग्राम सभा की अध्यक्षता नवनियुक्त सरपंच सुरेखा पवारा ने की। बैठक में उपसरपंच राहुल रंधे, ग्रामविकास अधिकारी डी.आर. पेंढारकर, सदस्य चंद्रसिंह पवार, संजय पाटील, सुकदेव भील, जीजाबराव पाटील, विजय सत्तेसा, अर्जुन भील,डोंगरसिंह पावरा, कंचन पावरा, उर्मिला पावरा, प्रमिला पावरा, मंजू भील,भावना पाटील, उज्जन भील,छाया बडगुजर, रेखाबाई पाटील, नबा भील, जिला परिषद शिक्षक (बी।एल।ओ) जितेंद्र जोशी, इंदिरा महाले,कविता बडगुजर, मनिषा पावरा, चारुशीला पाटील, अशोक कताल,भाऊ साहेब नेटके और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

    विश्व मतदाता दिवस के अवसर पर बोराडी ग्राम परिषद कार्यालय में जागरूकता अभियान और मतदाता समीक्षा कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए मतदाता अपने-अपने क्षेत्रों में बीएलओ शिक्षकों से मिलें और नाम दर्ज कराने, नाम कम करने, पलायन, मृत मतदाताओं की संख्या कम करने आदि के लिए संपर्क कर मतदाता समीक्षा का लाभ उठाएं।

    -डी. आर. पेंढारकर, ग्राम विकास अधिकारी