नासिक वासियों के लिए गुड न्यूज, अब सस्ते में होगा कोई भी टेस्ट नए बिटको अस्पताल में

    Loading

    नासिक : महानगरपालिका (Municipal Corporation) के नाशिकरोड स्थित नए बिटको अस्पताल (New Bytco Hospital) में सिंहस्थ निधि से खरीदी किए गए सीटी स्कैन (CT Scan), एमआरआई मशीन (MRI Machine) के माध्यम से सस्ते (Cheap) दामों में विभिन्न प्रकार की टेस्ट (Test) होगा। सीटी स्कैन सहित अन्य टेस्ट सरकारी दरों में की जाएगी। निजी अस्पताल आस्थापना की तुलना में यह दाम 30 से 40 प्रतिशत होगा। दिल्ली के स्टार इमॅजिन कंपनी ने सीटी स्कैन और एमआरआय मशिन आउटसोर्सिंग के माध्यम से चलाने के लिए स्वीकृति दी है। आगामी सप्ताह में टेस्ट शुरू होगी। इसलिए जरूरतमंद मरीजों को राहत मिलेगा। 

    इस बारे में 31 दिसंबर 2018 को स्थायी समिति की सभा में प्रस्ताव पारित करने के बाद 13 सितंबर 2019 को संबंधित आपूर्तिकर्ता कंपनी को कार्यादेश दिया गया था। इसके तहत बिटको अस्पताल में सीटी स्कैन मशिन बिठाया गया। कोरोना महामारी के समय मरीजों के एचआरसीटी टेस्ट के लिए यह यंत्र कार्यान्वित किया गया था। हजारों मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिला। एमआरआय मशिन के लिए 31 दिसंबर 2018 को स्थायी समिति के प्रस्ताव के अनुसार 29 अगस्त 2019 को संबंधित आपूर्तिकर्ता कंपनी को कार्यादेश दिया गया। इस यंत्र के इंस्टॉलेशन का काम पूर्ण होने के बाद महानगरपालिका के पास मनुष्यबल न होने से दोनों मशीन कैसे चलाए? यह समस्या खड़ी हो गई। इस पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से यह मशीन चलाने का निर्णय बीजेपी की सत्ता काल में लिया गया। इसके लिए प्रशासन ने टेंडर निकाला। इसके बाद दिल्ली स्थित कंपनी को काम देते हुए महानगरपालिका और कंपनी के बीच अब अनुबंध हुआ। आगामी सप्ताह में टेस्ट शुरू करने का आश्वासन कंपनी ने दिया है। 

    आय में मिलेगा महानगरपालिका को 50 प्रतिशत हिस्सा

    महानगरपालिका के वैद्यकीय विभाग ने मुंबई महानगरपालिका के केईएम अस्पताल, नाशिक के संदर्भ सेवा अस्पताल, डॉ. वसंत पवार मेडिकल कॉलेज से दर मंगवाए, जिसकी तुलना कर बिटको अस्पताल के सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन द्वारा की जाने वाली विभिन्न टेस्ट के लिए सरकारी दर निश्चित किए।  संबंधित स्टार इमॅजिन कंपनी ममहानगरपालिका को कुल आय में से 50 प्रतिशत हिस्सा देने वाली है। इसलिए जरूरतमंद मरीजों को सस्ते में टेस्ट करवाकर मिलेगी। साथ ही महानगरपालिका को भी आय मिलने वाली है। – डॉ. बापूसाहेब नागरगोजे, वैद्यकीय अधीक्षक, महानगरपालिका 

    ऐसे है प्रातिनिधिक दर              

    टेस्ट का प्रकार निजी दर महानगरपालिका के दर
    सीटी स्कैन ब्रेन 2500 500
    सीटी स्कैन स्पाइन 3 से 6 हजार 1400 से 1700
    सीटी स्कैन नेक, फेस 3 से 6 हजार 1400 से 1700
    सीटी स्कैन चेस्ट 2500 800
    सीटी स्कैन एब्डोमेन 7500 2200 से 4500
    एमआरआई ब्रेन 2500 800
    एमआरआई जॉइंट 6000 2350
    एमआरआई, फेस, नेक, चेस्ट 3 से 6 हजार 1400 से 1700
    एमआरआई यूरोग्राफी 6000                2350
    एमआरआई एब्डोमेन 6000                2350