
नासिक. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता अमित ठाकरे (Amit Thackeray) का वाहन रोके जाने के बाद नासिक में एक टोल प्लाज़ा में तोड़फोड़ करने के आरोप में पार्टी के आठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मनसे के संस्थापक राज ठाकरे (Raj Thackeray) के बेटे अमित ठाकरे के वाहन के ‘फास्टटैग’ विवरण का मिलान नहीं हो पाने पर शनिवार रात सवा नौ बजे सिन्नार के गोंडे टोल प्लाज़ा पर उन्हें (अमित को) रोका गया था। वह उस वक्त मुंबई जा रहे थे।
शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे भीड़ ने टोल प्लाज़ा में तोड़फोड़ की और वहां मौजूद पदाधिकारियों को माफी मांगने के लिए मजबूर किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वावी थाने के अधिकारी ने बताया कि टोल प्लाज़ा में तोड़फोड़ करने के आरोप में रविवार देर रात मनसे के आठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। (एजेंसी)