3% discount in the bill for paying water tax within a month

    Loading

    नाशिक : महानगरपालिका (Municipal Corporation) आय ( Income) का प्रमुख स्त्रोत संपत्ति टैक्स (Property Tax) और जल टैक्स (Water Tax) है। नागरिकों ने समय पर संपत्ति और जल टैक्स अदा न करने से उसका आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। वसूली के लिए समय-समय पर छूट देने के बाद भी नागरिक बकाया रकम अदा नहीं कर रहे है। इसलिए महानगरपालिका प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। इसके तहत 100 प्रतिशत टैक्स वसूली के लिए टैक्स विभाग काम कर रहा है।  इसके लिए बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

    जल टैक्स बकाया होने वाले 67 नागरिकों के नल कनेक्शन काट दिए है। इसके बाद भी जल टैक्स अदा न करने पर स्थाई रूप से नल कनेक्शन बंद करने की चेतावनी दी गई है। बकाया टैक्स वसूली को लेकर पंचवटी, सातपुर, नाशिकरोड, सिडको, पुर्व, पश्चिम विभाग के विभागीय अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने की सूचना महानगरपालिका कमिश्नर कैलास जाधव ने दी है। महानगरपालिका  सिमा क्षेत्र में महानगरपालिका ने 2 लाख 1 हजार 193 घरेलू, बगैर व्यावसायिक और व्यावसायिक नल कनेक्शन दिया है। इसमें घरेलू नल कनेक्शन 1 लाख 93 हजार 736 है। बगैर व्यावसायिक 3 हजार 607 तो व्यावसायिक 3 हजार 850 नल कनेक्शन है।

    सभी नल कनेक्शन धारकों को महानगरपालिका की ओर से जलापूर्ति की जाती है। फिर भी नागरिक जल टैक्स अदा नहीं कर रहे है। इसका परिणाम महानगरपालिका की आय पर हो रहा है। महानगरपालिका के टैक्स विभाग ने नए वर्ष से वसूली अभियान तेज कर दिया है। फरवरी माह में बकायादारों के नल कनेक्शन कट करने का निर्णय लिया गया, जिसकी शुरुआत अब की गई है। 5 हजार रुपए से अधिक जल टैक्स बकाया होने वाले 67 नागरिकों का नल कनेक्शन कट करने से बकायेदारों में हड़कंप मच गया है।