नाले की खराब हालत से लोगों की परेशानी बढ़ी

    Loading

    सिडको : उत्तम नगर के बुद्ध विहार से पास की नाली (Drain) की हालत बहुत खराब होने के कारण लोगों को भारी परेशानी (Trouble) का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों को रास्ते का अंदाज न मिलने के कारण वाहन चालकों और पैदल चलने वालों दोनों को परेशानी उठानी पड़ रही है। आए दिन अनेक सामान्य दुर्घटनाएं (Accidents) होना यहां के लिए आम बात हो गई है।  

    छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं

    वार्ड नंबर 29 के उत्तम नगर में सड़क के किनारे बरसाती नाला है, नाले पर ढक्कन न होने के कारण वाहन चालकों को इसका अंदाजा नहीं होता, इसलिए इस जगह पर हमेशा छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं, लेकिन गनीमत रही कि चालक और अन्य यात्री घायल नहीं थे, चूंकि बरसात के मौसम के बाद कोई ढापा नहीं है, क्योंकि बरसात के मौसम में गड्ढे की कोई भविष्यवाणी नहीं है, कई मोटर चालक और पैदल यात्री इस नाले में गिर जाते हैं और छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। 

    पिछले कुछ दिनों से उत्तम नगर में बरसाती नाले पर बांध नहीं है, जिससे वन मालिकों और पैदल राहगीरों को पता ही नहीं चलता है कि इस जगह पर छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है।- (तुषार जगताप, उप सचिव, अध्यक्ष शौर्य फाउंडेशन)