Some cities still need rain in the district, water storage reduced
file

    Loading

    हरसूल: कुछ दिन पहले महादरवाजा मेट स्थित महिला कुंए (Well) में उतरकर पानी लाने की बात समाचार पत्रों की सुर्खियां बन गया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए उपाय योजना करने के आदेश पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने शिवसैनिकों (Shiv Sainiks) को दिए थे। इसके बाद महादरवाजा मेट परिसर का दौरा कर उपाय योजना करने का आश्वासन शिवसैनिकों ने ग्रामीणों को दिया था। 

    इसके बाद शिवसेना (Shiv Sena) तहसील प्रमुख संपत चव्हाण, कल्पेश कदम, सागर पन्हाले, विष्णू महाले, गौरव वाघ, विलास कोरडे, संपत चहाले, जिप अभियंता सूर्यवंशी आदि ने योजना बनाई। 

    शिवसेना ने 8 दिन में समस्या का निकाला हल 

    थ्री फेज, लोडशेडिंग ऐसी समस्या का हल निकालते हुए ग्रामीण और प्रशासन की मदद से 8 दिनों की मेहनत आखिरकार रंग लाई। स्वतंत्रता के 75 साल बाद मेट बस्ती में अस्थायी रूप में पानी पहुंचा। मेटघर किला अंतर्गत आने वाले गंगाद्वार, सुपली की मेट, जांभाकी वाडी, पठारवाडी, पत्र्याचा पाडा, महादरवाजा मेट आदि परिसर में स्थायी रूप से जलापूर्ति करने के लिए मंत्रालय स्तर पर प्रयास शुरू है। जल्द ही पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के माध्यम से योजना को सरकारी मंजूरी मिलेगी। मेटघर किला अंतर्गत आने वाले 6 पाडों की हर एक समस्या हल की जाएगी। ऐसी जानकारी शिवसैनिक कल्पेश कदम ने दी।