दहेज (फाइल फोटो)
दहेज (फाइल फोटो)

    Loading

    पिंपरी : ससुराल (In Law’s House) वालों द्वारा मायके (Maternal Home) से फ्लैट खरीदने के लिए 50 लाख रुपए (Rs 50 Lakh की मांग कर एक विवाहिता (Married Woman) को प्रताड़ित (Harassed) किये जाने की घटना पिंपरी और पिंपले सौदागर में जुलाई 2021 से 1 फरवरी, 2022 तक घटी है। इस बारे में पुलिस ने पति राजेश बबन सहाने, सास छाया बबन सहाने, ससुर बबन गंगाधर सहाने, जेठ नीलेश बबन सहाने (पिंपरी, पुणे निवासी) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित महिला ने उनके खिलाफ सांगवी पुलिस स्टेशन (Sangvi Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।

    पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला और राजेश का विवाह हुआ है। शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किये जाने लगा। ससुराल पक्ष समय-समय पर वादी से कहता रहा, ”तुम ठीक से खाना नहीं बना सकती, तुम बेकार हो, अनाड़ी हो। अक्सर इस तरह की तानेबाजी से उसे सताया जाता। उसके 11 तोला वजन के सोने के आभूषण ले लिए। साथ ही उससे लगातार मायके से फ्लैट खरीदने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की जाती। शिकायत के अनुसार विवाहिता को घरेलू कारणों से पीटा, प्रताड़ित और प्रताड़ित किया जाता था। सांगवी पुलिस जांच कर रही है।