ATM machine dragged from a jeep with a rope

  • मशीन में भरे हुए थे साढ़े 19 लाख रुपए

Loading

पुणे. स्कार्पियो (Scorpio) जीप में सवार होकर आए 3 चोरों ने एसबीआई बैंक के एटीएम सेंटर (ATM Centre) से पूरी एटीएम मशीन (ATM Machine) ही उखाड़ कर अपने साथ ले गए। इस मशीन में साढ़े 19 लाख नकदी भरी थी। 

पुणे के शिक्रापुर में हुई एटीएम मशीन लूट कांड का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आया है। इसमें तीन चोर पूर एटीएम मशीन को उखाड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

स्कॉर्पियो से आए थे चोर

पुलिस के मुताबिक, घटना 25 दिसंबर की है। शिक्रापुर (Shikrapur) के पाबल रोड चैक नाके पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के इस एटीएम में 25 दिसंबर की रात करीब 3 बजे के आस-पास यह चोरी हुई है। वारदात के वक्त मशीन में 19 लाख 50 हजार रुपए भरे हुए थे। इस चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि तीनों चोर एक स्कार्पियो गाड़ी में यहां आये थे। उन्होंने एटीएम मशीन का डोर खोला और रस्सी से बांध कर गाड़ी से घसीट कर अपने साथ ले गए। फिलहाल अभी तक एटीएम मशीन का कुछ भी पता नहीं चला है। शिक्रापुर पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए इसके वीडियो फुटेज को आसपास के पुलिस स्टेशन में भेजा है।