Pimpri-Chinchwad Police

Loading

पिंपरी: आज मोबाइल (Mobile) लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का अविभाज्य अंग बन गया हैं। उसके गायब या चोरी हो जाने का काफी दुख होता है। ऐसे लोगों के चेहरों की खुशी लौटाने का काम पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस ने किया है। नागरिकों के गायब मोबाइल फोन (Mobile Phone) का पता लगाने के बाद 30 मोबाइल फोन उनके मूल मालिकों को वापस कर दिए गए। साथ ही चोरी के दोनों मामलों में से 20 ग्राम वजन के आभूषण (Jewelery) भी मूल स्वामियों को लौटा दिए गए। एक कार्यक्रम में एमआईडीसी भोसरी पुलिस (MIDC Bhosari Police) ने मूल मालिकों को कुल 4 लाख 85 हजार लौटाए हैं।

पुलिस उपायुक्त विवेक पाटिल के अनुसार, नागरिकों ने एमआईडीसी भोसरी पुलिस थाने में मोबाइल फोन गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस संबंध में पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर गायब मोबाइल फोन की तलाश की। एमआईडीसी भोसरी पुलिस उनमें से 30 मोबाइल फोन बरामद करने में कामयाब रही। साथ ही चोरी के दोनों मामलों में से 20 ग्राम वजन के आभूषण भी मूल स्वामियों को लौटा दिए गए। एमआईडीसी भोसरी पुलिस ने मूल स्वामियों को कुल 4 लाख 85 हजार लौटाए हैं। अपने खोए हुए मोबाइल और जेवर वापस पाकर लोगों के चेहरों की खुशी बस देखते ही बनती है।

कार्रवाई में शामिल रही ये टीम

यह पूरी कार्रवाई पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे, संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय शिंदे, पुलिस उपायुक्त विवेक पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त प्रेरणा कट्टे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र निकालजे, पुलिस उपनिरीक्षक सचिन चव्हाण, पुलिस आयुक्त अनिल के मार्गदर्शन में अनिल जोशी, चंद्रकांत गवरी, स्वप्निल शेलार, संजय जारे, गणेश बोरहाडे, राहुल लोखंडे, शरद गांधीले, भागवत शेप, नितिन खेसे, विशाल काले, अनिकेत कांबले, उषा होले के समावेश वाली टीम ने की।