जीवनावश्यक वस्तुओ‍ं के किट का वितरण

Loading

– भेड़ पालकों को अन्न धान्य वितरित

पिंपरी. कोरोना के कारण पूरे देश के लोगों के सामने भयानक परिस्थिति निर्माण हो गई है. विशेष रूप से गरीब, मजदूर लोगों के सामने भोजन-पानी की भीषण समस्या निर्माण हो गई है. इसी परिस्थिति के शिकार हुए धनगर समाज के अनेक भेड़ पालक परिवारों की मदद के लिए ऑल इंडिया धनगर महासंघ (दिल्ली) की ओर से महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण काकडे के हाथों जरूरतमंद परिवारों को अन्न धान्य सहित रोजमर्रा की जिन्दगी में लगनेवाली वस्तुओं का वितरण किया गया.

ऑल इंडिया धनगर महासंघ का उपक्रम

इस उपक्रम के तहत पश्चिम महाराष्ट्र के बारामती, वालचंद नगर, इंदापुर, अकलूज, बावडा, यवत के भेड़ पालकों को अन्नधान्य व जीवनावश्यक वस्तुओं के  किट का वितरण ऑल इंडिया धनगर महासंघ के पश्चिम महाराष्ट्र अध्यक्ष बंडू मारकड पाटिल के हाथों किया गया. ज्ञात हो कि गत 25 मार्च से देश में लॉकडाउन लगाया गया है, जिसके कारण पिछले 3 महीने से सभी काम धंधे बंद हो गए है. इसके कारण गरीब, मजदूरों के सामने विकट आर्थिक संकट खड़ा गया है. ऐसे लोगों की मदद के लिए इस समय महासंघ की ओर से मदद का वितरण किया गया.

इस समय महासंघ के पश्चिम महाराष्ट्र कार्याध्यक्ष सचिन कोपणर, मराठवाडा विभाग प्रमुख सुनील बनसोडे, माध्यम प्रमुख महावीर काले, पुणे जिला युवक अध्यक्ष हीराचंद गाडेकर, पुणे जिला उपप्रमुख नागन्नाथ वायकुले, हवेली तालुकाध्यक्ष तानाजी कोपनर, पिंपरी-चिंचवड संपर्क प्रमुख नाना साहेब सोट, पिंपरी-चिंचवड कार्याध्यक्ष सतिश पाटिल, पिंपरी चिंचवड युवक अध्यक्ष संतोष पांढरे, चिंचवड विधानसभा अध्यक्ष बिभिषण घोडके, पुणे जिला सोशल मिडिया प्रमुख सागर मारकड, सोलापुर अतिप्रभारी संजय नायकुडे, हवेली ता. संपर्क प्रमुख संभाजी यमगर, हवेली तालुका युवा अध्यक्ष किरण ठेंगल, सचिन सलगर, काका मारकड, शहाजी मारकड, नितीन कोपनर, किशोर शिंदे, बिरमल मारकड, प्रभाकर कोलेकर आदि उपस्थित थे.