Rain water rages in homes, residents of engineers

Loading

पुणे. मौसम में बदलाव के चलते मानसून की रफ्तार कम हुई है, मगर अगले कुछ ही दिनों में मानसून फिर मध्य महाराष्ट्र के साथ विदर्भ एवं मराठवाडा में सक्रिय हो जाएगा. 25 जून से मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा. यह अनुमान मौसम विभाग द्वारा व्यक्त किया गया है.

 शहर में मध्यम स्वरूप की बारिश की संभावना

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह पुणे परिसर में हल्की से मध्यम स्वरूप की बारिश होगी. साथ ही कुछ जगहों पर बादलों की गरज के साथ बारिश का अनुमान पुणे मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. पुणे परिसर में 1 जून से अब तक 151.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. साथ ही मुंबई परिसर में भी बादल छाए रहेंगे तथा हल्के से मध्यम स्वरूप की बारिश होगी. कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ एवं मराठवाडा में कुछ जगहों पर बारिश होगी. 25 जून के बाद सभी जगहों पर तेज बारिश होगी.

शहर में है क्लाउडी मौसम

गत दिनों आए निसर्ग तूफान के बाद से शहर के आसमान पर बादलों का डेरा है. रिमझिम बारिश जारी है. बीच-बीच में कई बार तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश भी हुई, लेकिन मान जा रहा है कि अभी मानसून अभी अपने पूरे शबाब पर नहीं पहुंचा है. इसके 25 जून के बाद शुरू होने की संभावना है.