Gutkha
file photo

    Loading

    पिंपरी: राज्य में जहां तंबाकू आधारित गुटखा (Gutkha) की बिक्री पर रोक है, वहीं पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस (Pimpri-Chinchwad Police) की सामाजिक सुरक्षा टीम ने बड़ी मात्रा में इसे जमा कर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। विभिन्न दो अभियानों में करीब 5 लाख 72 हजार 448 रुपए मूल्य का गुटखा और अन्य सामान जब्त (Gutkha Seized) किया गया है।

    सामाजिक सुरक्षा की टीम ने चाकन महलुंगे चौकी की सीमा में छापेमारी कर एक लाख 95 हजार 388 रुपए मूल्य का गुटखा जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में सुशील उर्फ ​​राधेशम गुप्ता (32 निवासी महालुंगे, चाकन, पुणे), रमा चौधरी (25, खालूबरे) और ओमप्रकाश उर्फ ओमजी बिश्नोई (45) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    पुलिस ने दर्ज किया मामला

    तलेगांव एमआईडीसी थाने की सीमा में की गई अलग कार्रवाई में 3 लाख 77 हजार 90 रुपए मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में समीर दत्तात्रेय गाड़े (38 निवासी मावल, पुणे) और कल्लू उर्फ कृष्णमूर्ति राजेंद्र गुप्ता (36 निवासी चाकन, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन दोनों कार्रवाइयों को सामाजिक सुरक्षा टीम के पुलिस निरीक्षक देवेंद्र चव्हाण, सहायक निरीक्षक अशोक डोंगरे, उप निरीक्षक प्रदीप सिंह सिरोडे, अधिकारी विजय कांबले, नितिन लोंढे, भगवंत मुथे और उनकी टीम ने अंजाम दिया।