हडपसर से प्रशांत जगताप होंगे आघाड़ी उम्मीदवार, चेतन तुपे के ढुलमुल रवैये के चलते शरद पवार का बड़ा फैसला

पुणे: उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) पार्टी के कई बड़े नेताओं सहित बीजेपी, शिवसेना को समर्थन देकर सत्ता में भागीदारी का फैसला किया। जिसके बाद राकां में दो फाड़ देखने को मिला। पार्टी को नई ताकत देने के लिए राकां प्रमुख शरद पवार खुद मैदान में उतरे और महाराष्ट्र के अलग अलग इलाकों का दौरा किया। ऐसे में अब अंदरखाने से खबर आ रही है कि शरद पवार (Sharad Pawar) सीधे तौर पर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। जानकारी के मुताबिक हडपसर (Hadapsar) विधानसभा के मौजूदा विधायक चेतन तुपे (Chetan Tupe) के ढुलमुल रवैये के चलते शरद पवार ने अब की बार प्रशांत जगताप (Prashant Jagtap) को मौका देने का मन बनाया है। ऐसे में प्रशांत जगताप का नाम हडपसर विधानसभा क्षेत्र से महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार के तौर पर उभर कर सामने आ चुका है।

शहराध्यक्ष प्रशांत जगताप को तैयारी के निर्देश
अजीत पवार के पार्टी से अलग होने के बाद पुणे से सबसे पहले प्रशांत जगताप ने शरद पवार को अपना समर्थन दिया था। पुणे शहर के हडपसर विधानसभा क्षेत्र से शरद पवार गुट के शहराध्यक्ष प्रशांत जगताप को विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का निर्देश मिल चुका है। गौरतलब है कि प्रशांत जगताप 2019 में भी विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक थे। लेकिन राकां ने चेतन तुपे को हडपसर से मौका दिया। अब प्रशांत जगताप ने एक बार फिर हडपसर से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं। नवभारत से बात करते हुए प्रशांत जगताप ने कहा कि उन्हें हडपसर विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी करने के लिए कहा गया है। 

नवभारत को तुपे का गोलमोल जवाब
गौरतलब है कि चेतन तुपे ने पार्टी को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं की है। ऐसे में तुपे को लेकर पार्टी में असमंजस की स्थिति व्याप्त है। नवभारत ने चेतन तुपे से बात की और राकां में विघटन को लेकर उनकी स्थिति को स्पष्ट करने संबंधी सवाल पर उनका जवाब गोलमोल ही रहा. उन्होंने कहा कि वे राकां के साथ हैं और पार्टी जिसे चाहे उसे टिकट देगी।

कौन हैं प्रशांत जगताप
मौजूदा समय में प्रशांत जगताप राकां में शरद पवार गुट से पुणे शहर के अध्यक्ष हैं। पुणे शहर के महापौर भी रह चुके हैं। जगताप पुणे महानगरपालिका में वानवड़ी वार्ड न. 25 डी से नगरसेवक थे। फिलहाल पीएमसी में प्रशासक राज लागू है।

कौन हैं चेतन तुपे
चेतन तुपे पुणे महानगरपालिका में नगरसेवक रह चुके हैं. पिछली बार हुई विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की और मौजूदा समय में वे हडपसर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।