RPI ने जलाई चीनी वस्तुओं की होली

Loading

– शहीद भारतीय जवानों को दी श्रद्धांजलि

पुणे. मोबाइल, खिलौना, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसी चीनी वस्तुओं का चीनी झंडे सहित होली जलाकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की ओर से गलवान घाटी में भारतीय जवानों पर चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से हमला करने का विरोध किया गया. साथ ही पूरे विश्व में कोरोना जैसी महामारी को फैलानेवाले चीन का पुरजोर विरोध किया गया. पार्टी की ओर से चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने का आहवान किया गया. इस समय शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.

‘रिपाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले के आदेश पर पार्टी के प्रदेश सचिव बालासाहेब जानराव, राष्ट्रीय निमंत्रक एड. मंदार जोशी के नेतृत्व में रविवार को कोथरूड के कर्वे प्रतिमा के सामने यह आंदोलन किया गया. इस समय कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन किया गया. इस समय कोथरूड विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी केशव पवले, बाबासाहेब तुरूंकमारे, जितेश दामोदरे, रेखा चव्हाण, उज्जवला सर्वगोड, दस्तगीर शेख,एड आनंद कांबले, शिवाजीराव कांबले, दीपक सगरे, वसंत ओव्हाल, प्रमोद दिवाकर, वसंतराव वाघमारे, सुभाष पासोटे, रमेश सोनवणे, सत्येश हिरवे, नवनाथ सोनवणे, अंकुश भोसले, संदीप पौले, अर्जुन गव्हाणे आदि उपस्थित थे.

 चीन विरोधी नारों से गूंजा परिसर

सारा परिसर चीनी वस्तुओं के बहिष्कार करने, शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने’, चीनी वस्तुओं के उपयोग न करने, चीनी एप का बहिष्कार जैसे शपथों के नारों से गूंज उठा. पार्टी कार्यकर्ताओं ने चीन को सबक सिखाने का आवाहन केंद्र सरकार से किया.