File Photo
File Photo

Loading

पिंपरी: कंस्ट्रक्शन साइट (Construction Site) से निर्माण सामग्री चुराने वाले तीन लोगों को पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad ) की महालुंगे एमआईडीसी पुलिस (Mahalunge MIDC Police) ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। इनके पास से चोरी की सामग्री सहित कुल आठ लाख का माल जब्त किया गया है। अली अब्दुल रहीम साहू (26), जमाल अख्तर साबिर अहमद चौधरी (38), मोहम्मद इसरार महमूद शाह (32) गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खेड तालुका के सावरदरी गांव की सीमा में आनिल कुमार श्रीधरन पणीकर की कंस्ट्रक्शन साईट से अज्ञात लोगों ने दो लाख 97 हजार रुपए का कंस्ट्रक्शन मटेरियल चोरी की। इस संबंध में महालुंगे एमआईडीसी थाने में मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर तीनों को हिरासत में ले लिया। 

पुलिस ने आरोपियों के पास से जप्त किया इतने लाख का माल

इनके पास से चोरी का सामान समेत कुल 7 लाख 97 हजार का सामान जब्त किया गया है। पुलिस उपायुक्त डॉ. काकासाहेब डोले ने कंपनी परिसर में सुरक्षा गार्ड तैनात करने, सीसीटीवी कैमरे और लाइटें लगाने के साथ ही कंपनी परिसर में कोई संदिग्ध घूमते पाए जाने पर नजदीकी थाने से संपर्क करने की अपील की है। इस कार्रवाई को पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे, सह आयुक्त मनोज लोहिया, अपर आयुक्त संजय शिंदे, उप आयुक्त विवेक पाटील, सहायक आयुक्त प्रेरणा कट्टे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वसंत बाबर, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) किशोर पाटील, उप निरीक्षक विलास गोसावी, सहायक फौजदार थेऊरकर, अंमलदार राजू कोणकेरी, अमोल बोराटे, युवराज बिराजदार, संतोष होलकर, संतोष काले, किशोर सांगले, बडेकर, जमदाडे, शिवाजी लोखंडे, बालकृष्ण पाटोले, शरद खैरे, राजेंद्र खेडकर, संतोष वायकर, गणेश गायकवाड की टीम ने अंजाम दिया।