vaccine
File Photo

    Loading

    पिंपरी : केंद्र सरकार (Central Government) के आदेश के अनुसार पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri chinchwad) में 15 से 18 साल के बच्चों का सोमवार (3 दिसंबर) को आठ केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। 18 वर्ष से कम आयु के नागरिकों को सोमवार को कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सिन (Covaxin) की पहली और दूसरी खुराक दी जाएगी। ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग पद्धति और कियोस्क के माध्यम से टोकन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को कोविन एप में मौके पर पंजीकरण का टीका लगाया जाएगा।

    नगर निगम के स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग के प्रमुख एवं सहायक स्वास्थ्य और  चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मण गोफने ने इस बारे में एक बयान जारी किया है। इसके अनुसार सोमवार से 18 साल के आयु तक के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। शहर के 15 से 18 उम्र के बच्चों को ईएसआयएस हॉस्पिटल मोहन नगर, प्रेमलोक पार्क दवाखाना, मासुलकर कॉलोनी आय हॉस्पिटल अजमेरा, नवीन थेरगांव हॉस्पिटल, पुराना भोसरी हॉस्पिटल, कालभोर गोठा उर्दू स्कूल यमुनानगर, नवीन जिजामाता हॉस्पिटल, कासारवाडी दवाखाना में कोरोना प्रतिबंध टीके उपलब्ध किये गये हैं। 

    इसके अलावा 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को  स्व. हभप प्रभाकर मल्हारराव कुटे मेमोरिअल हॉस्पिटल आकुर्डी, हेगडेवार जलतरण तालाब प्राधिकरण, संजय काले सभागृह, साई अंब्रेला संभाजीनगर दवाखाना, आरटीटीसी सेंटर, चिंचवड स्टेशन दवाखाना, महापालिका स्कूल पवनानगर काळेवाडी, महापालिका स्कूल किवले, बिलजीनगर दवाखाना, सेक्टर नंबर 29 साप्ताहिक बाजार के पास रावेत, बालवाडी पुनावले दवाखाना के पास पुनावले, जुने तालेरा हॉस्पिटल (सुबह 9 से रात 8 बजे तक), जिला परिषद स्कूल ताथवडे, मानसरोवर चॅरिटेबल ट्रस्ट क्लीनिक वाल्हेकरवाडी, हनुमंतराव भोसले दवाखाना क्रांती चौक नेहरूनगर, क्वालिटी सर्कल भोसरी, क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले स्मारक भवन खरवाडी, संत ज्ञानेश्वर क्रीडा संकुल इंद्रायणी नगर भोसरी, महापालिका कन्याशाला चिखली में कोविशिल्ड’ का पहला और दूसरा डोस उपलब्ध है।

    इन 52 केंद्रों पर भी ‘कोविशिल्ड’ के दोनों डोज उपलब्ध हैं

    महापालिका स्कूल जाधववाडी, बाबाजी पांडू भांडे पिंपले निलख दवाखाना, महापालिका स्कूल वाकड, महापालिका क्रीडा संकुल कावेरी नगर, पिंपले गुरव माध्यमिक स्कूल, आबाजी रामभाऊ भुमकर प्राथमिक विद्यालय भुमकर बस्ती, खिंवसरा पाटील हॉस्पिटल थेरगांव, सावित्रीबाई फुले प्राथमिक विद्यालय मोशी दवाखाना, माजी सैनिक भवन दत्तनगर दिघी, पंडित जवाहरलाल नेहरू स्कूल च-होली, सखुबाई गवली गार्डन भोसरी, महापालिका बहुउद्देशीय तालीम इमारत बोपखेल, नवीन भोसरी हॉस्पिटल, अंकुशराव लांडगे सभागृह भोसरी (सुबह 9 से रात 8 बजे तक), स्केटिंग ग्राउंड सेक्टर 21 यमुनानगर, तलवडे समाजमंदिर स्कूल, प्राथमिक स्कूल 92 मोरे बस्ती म्हेत्रे बस्ती, घरकुल दवाखाना चिखली, ठाकरे स्कूल रुपीनगर, विवेकानंद बॅडमिंटन हॉल यमुनानगर, भानसे स्कूल यमुनानगर, नूतन शाला ताम्हाणेबस्ती, यमुनानगर हॉस्पिटल, नवीन थेरगांव हॉस्पिटल (सुबह 9 से रात 8), कर्मवीर भाऊराव पाटील पिंपरी वाघेरे ड प्रभाग स्कूल, महापालिका स्कूल रहाटणी, जुने जिजामाता रुग्णालय (सुबह 9 से 8), दीनदयाल स्कूल संत तुकाराम नगर पिंपरी (सुबह 9 से रात 8), अहिल्यादेवी होलकर सांगवी महापालिका स्कूल, दापोडी दवाखाना, शकुंतला शितोले स्कूल वेताल महाराज सोसायटी जुनी सांगवी, निलू फुले नाट्यगृह पिंपले गुरव (सुबह 9 से रात 8), वायसीएम हॉस्पिटल ओपीडी गेट नंबर एक (दोपहर 2 से रात 8) इन 52 केंद्रों पर भी ‘कोविशिल्ड’ के दोनों डोज उपलब्ध हैं।

    ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन 

    18 आयु से ज्यादा आयु के लोगों को स्व. हभप प्रभाकर मल्हारराव कुटे मेमोरिअल हॉस्पिटल आकुर्डी, जुने तालेरा हॉस्पिटल, वायसीएम हॉस्पिटल ओपीडी गेट नंबर एक (दोपहर 2 से रात 8), जुने खिंवसरा पाटील हॉस्पिटल थेरगांव, नवीन भोसरी हॉस्पिटल, स्वामी विवेकानंद बॅडमिंटन हॉल शिवतेजनगर, जुने जिजामाता हॉस्पिटल, निलू फुले नाट्यगृह पिंपलेगुरव के 8 केंद्रों पर ‘कोवैक्सीन’ के पहले औऱ दूसरे डोज उपलब्ध हैं। स्तनदा माता, गर्भवती महिलाओं को अंकुशराव लांडगे सभागृह भोसरी, स्व. हभप प्रभाकर मल्हारराव कुटे मेमोरिअल हॉस्पिटल आकुर्डी, यमुनानगर हॉस्पिटल, वायसीएम हॉस्पिटल ओपीडी गेट नंबर एक (दोपहर 2 से रात 8), अहिल्याबाई होलकर स्कूल सांगवी, खिंवसरा पाटील हॉस्पिटल थेरगांव, जुने जिजामाता हॉस्पिटल और जुने तालेरा हॉस्पिटल में टीके आरक्षित रखे गए हैं। यहां ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन इन कोविन एप के तरीके से टीकाकरण किया जाएगा।