Shinde vs Uddhav

    Loading

    नयी दिल्ली. निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शिवसेना (Shiv Sena) के उद्धव ठाकरे नीत खेमे (Uddhav Thackeray faction) को राज्य में आगामी विधानसभा उपचुनाव (Assembly bypoll) के मद्देनजर पार्टी के ‘तीर धनुष’ चिह्न पर प्रतिद्वंद्वी एकनाथ शिंदे खेमे (Eknath Shinde Faction) द्वारा किए गए दावे पर शनिवार तक जवाब देने को कहा है।

    ठाकरे खेमे को आयोग का निर्देश शुक्रवार को आया, जब शिंदे खेमा ने एक ज्ञापन सौंपकर अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव के नजदीक होने के मद्देनजर ‘तीर धनुष’ चुनाव चिह्न आवंटित करने की मांग की।

    आयोग ने ठाकरे को लिखे एक पत्र में उनसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ 8 अक्टूबर को दोपहर दो बजे तक जवाब देने को कहा है। (एजेंसी)