
भिवंडी. भिवंडी (Bhiwandi) में शनिवार को एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने से कम से कम 8 झोपड़ियों जल गईं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ.
भिवंडी-निज़ामपुर महानगरपालिका (Bhiwandi-Nizampur Municipal Corporation) के मुख्य दमकल अधिकारी राजेश पवार (Rajesh Pawar) ने कहा कि तड़के तीन बजे के आसपास फातिमा नगर की झुग्गी बस्ती में आग लग गई. पहले यह आग एक टिन के छप्पर में लगी और जल्द ही आस-पास के कुछ झोंपड़ियों में फैल गई.
2 घंटे में आग को बुझा दिया गया
उन्होंने बताया कि आग में कम से कम 8 झोंपड़ियां जल गईं, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. सतर्कता बरतते हुए दो दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और करीब 2 घंटे में आग को बुझा दिया गया. पवार ने कहा कि आग लगने के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है.