arrested
File Photo

    Loading

    भिवंडी : भिवंडी (Bhiwandi) पुलिस (Police) अवैध (Illegal) तरीके से शहर की हद में रह रहे बांग्लादेशियों (Bangladeshi) की धरपकड़ (Catch) तेजी से कर रही है। शांतिनगर पुलिस, नारपोली और शहर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में भिवंडी शहर में अवैध रूप से घुसपैठ कर दिहाड़ी मजदूरी का काम करने वाले 40 बांग्लादेशी मजदूरों को गिरफ्तार किया है। 10 दिन पूर्व भी सरवली स्थित महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम क्षेत्र से कपड़ा डाइंग में मजदूरी करने वाले 9 बांग्लादेशी मजदूरों की गिरफ्तारी हुई थी।

    मिली जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस, शांतिनगर, नारपोली और शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में अवैध रूप से रहकर मजदूरी करने वाले बंगलादेशी मजदूरों की खबर पुलिस को मुखबिरों से मिली थी। भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण के निर्देश पर तीनों पुलिस स्टेशनों द्वारा अंजाम हुई पुलिसिया कार्यवाही में शांतिनगर पुलिस अंतर्गत क्षेत्र में 20 और नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में 10 और शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में भी 10 बंगलादेशी मजदूरों को जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उप निरीक्षक रणजीत वालके नें विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 कलम 3(1), (2), (3),14 सहित भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12,1971 की धारा 2 और 1950 के नियम 3, 6 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन शेलार कर रहे है।

    कार्यवाही तेज किए जाने के संकेत दिए है

    गौरतलब है, कि कोनगांव पुलिस ने भी 1 सप्ताह पूर्व ही 9 बांग्लादेशी मजदूर को सरवली महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। उक्त जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण नें प्रेस कांफ्रेंस कर दिया है। पुलिस उपायुक्त चव्हाण नें भिवंडी शहर में अवैध तरीके से रह रहे बंगलादेशी मजदूरों पर धड़पकड़ की कार्यवाही तेज किए जाने के संकेत दिए है।