अंबरनाथ में बिजली चोरी करने वाले इतने लोगों पर मामला दर्ज

    Loading

    अंबरनाथ : स्थानीय पुलिस ने बिजली विभाग (Electricity Department) की शिकायत (Complaint) पर बिजली चोरी (Electricity Theft) करने के मामले में 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज (Case Registered) किया है। जिन पर मामला पंजीकृत वह सभी उल्हासनगर निवासी है। 

    बिजली चोरी की गुप्त सूचना अधिकारी को मिली

    प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्हासनगर कैम्प क्रमांक 3 स्थित वाल्मिकी कॉलोनी है। जो उल्हासनगर महानगरपालिका द्वारा बनाई गई है। यहां पर कुछ लोगों द्वारा अपने घरों में बिजली चोरी करने की गुप्त सूचना महावितरण कंपनी के अधिकारी अनिल गजानन परसुतकर को मिली, सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने पुलिस बंदोबस्त के बीच छापा मारा और धीरज परमार, किशन टाक, भारत खरात, सुधाकर शेलार, वर्षा पगारे, धोरकाबाई सालवे, सुरेश भाईगरीया, कृष्णा वाघमारे, राजेश अवसार, विशाल खुडे, अनिता उज्जैनवाल, सुनीता ठोबरे, आंबादास सौदागर, आशा चव्हाण, सुनिल देवकर, पांडू लोखंडे, सीमा लोंबली, वीरू चव्हाण, बाबु बलवीर, पांडू लोखंडे पर मामला दर्ज किया गया। 

    इस प्रकार 20 लोगों द्वारा चोरी की बिजली इस्तेमाल करने की बात सामने आयी। अंबरनाथ पश्चिम पुलिस ने भादवि की धारा 135 के अनुसार अपराध  पंजीकृत किया। अंबरनाथ पुलिस के एपीआई एसएस भालेराव इस मामले की जांच कर रहे है।