Fake call center busted in search of stolen mobile
File Photo

    Loading

    ठाणे : ठाणे (Thane) की चितलसर पुलिस (Chitlasar Police) एक चोरी हुई मोबाइल (Mobile) की तलाश के दौरान उनके  हाथ नकली कॉल सेंटर (Fake Call Center) चलाने वाला ठग हांथ लग गया। पुलिस ने नकली कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए आरोपी चीटरों के पास से 2 लाख 57 हजार 200 का माल जब्त किया है। फर्जी एक्चेंज से खाड़ी देशो में कॉल किया जाता था और वह कॉल लोकल कॉल होता था। सिम कार्ड (Simcard) फर्जी आईडी (Fake Id) और कागज पत्रों से लिए गए थे। 

    ठाणे पुलिस आयुक्तालय के जोन 5 के डीसीपी डॉ. विनय राठौड़ ने बताया कि चीतलसर पुलिस स्टेशन में कुछ दिन पहले मोबाइल चोरी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस मोबाइल की तलाश शुरू कर रही थी। तलाशी के दौरान गणेश बिल्डिंग, न्यू टावर कंपाउंड, नारपोली जाते समय मोबाइल दुकान के परिसर की तलाशी ली तो उसमें 3 सिम बॉक्स, 195 एयरटेल सिम कार्ड, 2 वाई-फाई, 1 एचपी का लैपटॉप, इस प्रकार कुल 2 लाख 57 हजार 200 मिले। पुलिस ने दुकान के कर्मचारी की जांच की गई तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।

    आरोपी विदेश से भारतीय नंबरों पर कॉल डाइवर्ट करके बताए गए सिंबल और वाईफाई राउटर के जरिए फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था। पुलिस ने कुल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार विदेश से आने वाले वीओआईपी इंटरनेट कॉल को राऊटर की मदद से फर्जी एक्सचेंज में डायवर्ट किया जाता था और फिर वह विदेशी कॉल न होकर लोकल कॉल होता था। डीसीपी विनय कुमार राठौड़ ,एसीपी नीलेश सोनवणे ,सीनियर पीआई सुलभा पाटिल के मार्गदर्शन में पीआई पी जे सुरवाड़े ,की टीम ने  फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश कर आरोपियों की धरपकड़ की।