इन इमारतों पर चला KDMC का बुलडोजर, ये बिल्डरों के थे अवैध भवन

    Loading

    कल्याण : कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र (Kalyan-Dombivli Municipal Corporation Area) में फर्जी निर्माण (Fake Construction) के परमिट से बनाई गई अवैध इमारतों (Illegal Buildings) के खिलाफ महानगरपालिका द्वारा तोड़ू कार्रवाई (Demolition Action) तेज कर दी गई हैं, कई दर्जन बिल्डरों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने और करीब डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार करने साथ ही झूंठे परमिट से बनाई गई अवैध इमारतों पर तोड़ू कार्रवाई की जा रही हैं बिल्डरों के साथ ही ऐसी इमारतों में फ्लैट खरीदने वालों में भी हड़कंप मच गया हैं। 

    महानगरपालिका कमिश्नर डॉ.भाऊसाहेब डांगडे के निर्देशानुसार उपायुक्त सुधाकर जगताप के मार्गदर्शन में 6/एफ वार्ड के सहायक आयुक्त भरत पाटिल ने डोंबिवली ईस्ट खंबालपाड़ा, भोईरवाड़ी रोड, शंखेश्वर पार्क साइड में स्थित फर्जी निर्माण अनुमति डेवलपर रविराज पाटिल के आरसीसी तल + 1 इमारत के निर्माण पर बेदखली की कार्रवाई की गई। 

    उक्त कार्रवाई अनधिकृत निर्माण नियंत्रण विभाग के अधीक्षक जयवंत चौधरी और अन्य कर्मचारियों, नगर निगम के पुलिस कर्मियों, तिलकनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मियों के सहयोग से 1 पोकलेन, 1 जेसीबी, 2 गैस कटर, 4 ब्रेकर और अन्य की मदद से की गई। जाली दस्तावेजों के अनुसार, उक्त इमारत का निर्माण सागर गोपीनाथ भोईर और अन्य (भूमि के मालिक) ने एमएम सनशाइन डेवलपर्स के रूप में पार्टनर रविराज भगवान पाटिल (डेवलपर) वडारा आर्किटेक्ट एम. वास्तु रचना डोंबिवली पूर्व के द्वारा किया था।