Shiv Sena
Representational Pic

Loading

नवी मुंबई. उरण के वशेड़ी गांव में जमीन के विवाद को लेकर शिवसैनिकों के 2 समूह एक-दूसरे से भिड़ गए. इन दोनों समूहों के बीच में जमकर मारपीट हुई. जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं. इस घटना को उरण पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.

उरण पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार  वशेड़ी गांव में एक जमीन को लेकर शिवसेना के 2 समूहों के समूहों के बीच बहुत दिन से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते वशेड़ी गांव के शिवसेना के इन दोनों समूह के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में दोनों समूहों ने लोहे की पाइप व डंडों का इस्तेमाल किया गया.

2 कार व बाइक क्षतिग्रस्त

मिली जानकारी के अनुसार मारपीट के दौरान दोनों समूहों के लोगों ने एक-दूसरे  की वाहनों को निशाना बनाया. जिसकी वजह से इस मारपीट के दौरान 2 कार व बाइक क्षतिग्रस्त हुई. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वालों में एक समूह शिवसेना के एक पूर्व केंद्रीय मंत्री से ताल्लुक रखता है. उरण पुलिस स्टेशन में दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस इस घटना की छानबीन कर रही है.