
उल्हासनगर. अपने नाम की प्रसिद्धि के लिए लोग अलग अलग तरीके अपनाते हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं उल्हासनगर के सागर उटवाल, जो समाजसेवा के जारिए इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। सागर उटवाल अपनी कार या टेम्पो में जीवनोपयोगी सामान भरते हैं और उसे बांटने निकल जाते हैं दूर दराज के आदिवासी पाड़ों में। शहर में हर युवा वर्ग के लोग उनके कार्य सराहना कर रहे हैं। गरीबों, जरूरतमंदों, आदिवासियों की मदद के लिए वे खुद जरूरतमंदों के द्वार पर जाकर यथा शक्ति मदद करते हैं।
आदिवासी पाड़ों में जाकर स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को कॉपी, किताबें, स्कूली बैग, बरसाती छाते, यूनिफॉर्म, खाने पीने की चीजें आदि बांटकर वह चर्चा में हैं। सागर उटवाल इससे पहले शहर की सक्रिय राजनीति का हिस्सा रहे, पर अब वह राजनीति के साथ ही समाजसेवा में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। हिंदी, मराठी फिल्मों के कई सेलिब्रेटी सागर के काम की तारीफ कर चुके हैं.