Representative Pic
Representative Pic

    Loading

    ठाणे : ठाणे पुलिस आयुक्तालय (Thane Police Commissionerate) क्षेत्र में सड़क पर बिना हेलमेट (Helmet) और बिना सीट बेल्ट (Seat Belt) लगाए गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ ठाणे ट्रैफिक पुलिस (Thane Traffic Police) ने दंडात्मक कार्रवाई (Action) करते हुए 11 लाख 75 हजार 200 दंड वसूल किया है। 

    ठाणे ट्रैफिक पुलिस विभाग की तरफ 14 और 15 फरवरी 2022 के दिन विभाग की तरफ से नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मुहीम चलाई गई। कुल 1502 वाहन चालकों से 11 लाख 75 हजार 200 का दंड वसूला गया। इसमें सीटबेल्ट न लगाने वाले 818 गाड़ी चालकों से 1लाख 91 हजार 200 और बिना हेलमेट लगाये गाड़ी चलाने वाले और उसके पीछे बैठने वाले 1684 लोगों से 9 लाख 84 हजार से वसूला गया।

    बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों में ठाणे नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 201, कोपरी 68, नौपाडा 135, वागले इस्टेट 36, कापुरबावडी 190, कासरवडवली 140, राबोडी 49, कलवा 149, मुंब्रा 11, भिवंडी 31, नारपोली 341, कोनगांव 49, कल्याण 36, डोंबिवली 24, कोलसेवाडी 41, विट्ठलवाड़ी 11, उल्हासनगर 75 और अंबरनाथ में 97 लोगो के खिलाफ, सीट बेल्ट न लगाने वालों में ठाणे नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 19, कोपरी 40, वागले इस्टेट 21, कापुरबावडी 72, कासरवडवली 27, राबोडी 9, कलवा 49, मुंब्रा 10, भिवंडी 67, नारपोली 211, कोनगांव 13, कल्याण 17, डोंबिवली 10, कोलसेवाडी 20, विट्ठलवाड़ी 145, उल्हासनगर 59 और अंबरनाथ में 29 लोगो के खिलाफ कार्रवाई की गई। 

    ठाणे ट्रैफिक पुलिस विभाग की तरफ से की जा रही दंडात्मक कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य लापरवाह वाहन चालकों में अनुशासन लाना है। यदि अभी ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में वाहन चालक ट्रैफिक नियमों को अनदेखा करेंगे तो यह कार्रवाई और भी तेज की जाएगी।

    -बालासाहेब पाटिल, उपायुक्त, ठाणे ट्रैफिक विभाग