
वर्धा. एसटी बस से सफर के दौरान एक महिला यात्रि के 1 लाख 18 हजार रुपयों के सोने के आभूषणों पर किसी पे हाथ साफ कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलगांव के वल्लभनगर जोशीप्लाट निवासी अर्चना शेषराव वाघाडे (43) आर्वी बस स्थानक से पति व भाभी के साथ पिंपलखुटा मां के यहां जाने के लिए एसटी बस से निकली़ सफर के दौरान अज्ञात चोर ने महिला की हैंडबैग से पर्स चुरा ली.
इसमें 15 ग्राम की सोने की चैन, कान के झुमके, अंगुठी, मंगलसूत्र व नकद ,ऐसा कुल 1 लाख 18 हजार 900 रुपयों के माल पर हाथ साफ कर लिया. पिंपलखुटा में बस रुकने के बाद यह मामला प्रकाश में आया़ महिला की शिकायत पर खरांगणा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.