
वर्धा. जिले में पिछले चौबीस घंटे में 970 नागरिकों की कोरोना टेस्ट हुई़ इसमें 10 नए संक्रमित पाये गए़ वहीं एक मृत्यु दर्ज की गई़ जिले में अब तक 1,320 ने अपनी जान गंवाई है़ नए संक्रमितों में वर्धा के 04, हिंगनघाट 5 व कारंजा घाड़गे में 1 मरीज पाये गए़ शेष पांच तहसील कोरोनामुक्त हुए है़ जिले में कुल बाधितों की संख्या 49 हजार 115 पर पहुंची है़ रविवार को 64 ने कोरोना पर मात दी है़ अब तक कुल 47 हजार 682 कोरोना से ठीक हुए है़ वर्तमान में 113 एक्टिव मरीजों पर इलाज शुरू है.