voting
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

वर्धा. वर्धा लोकसभा सीट के लिए नामांकन पीछे लेने के अंतिम दिन 8 अप्रैल को दो लोगों ने मैदान छोड़ दिया. जबकि 24 प्रत्याशी इस चुनाव में अपना नसीब आजमाने डटे हुए है़. नामांकन वापस लेने वाले प्रत्याशियों में निर्दलीय प्रत्याशी शैलेश अग्रवाल व माधुरी अरुण डहारे का समावेश है. अब चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों को प्रचार के लिए केवल 16 दिन का समय शेष बचा है.

वर्धा सीट के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. फिलहाल चुनाव मैदान में भाजपा के रामदास तडस, राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गुट के अमर काले, बसपा के डा़ मोहन राईकवार सहित अक्षय मेहरे भारतीय (अखिल भारतीय परिवार पार्टी), आशीष लेखीराम इझनकर (विदर्भ राज्य आघाडी), उमेश वावरे (महाराष्ट्र विकास आघाडी), कृष्णा कलोडे (हिंदराष्ट्र संघ), कृष्णा सुभाष फुलकरी (लोकस्वराज्य पार्टी), दीक्षिता आनंद (देश जनहित पार्टी), मारोती उईके (गोंडवाणा गणतंत्र पार्टी), डा. मोरेश्वर राम नगराले (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया), प्रा. राजेंद्र गुलाब सालुंखे (वंचित बहुजन आघाडी), रामराव बाजीराव घोडसकर (आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक) तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में शैलेश अग्रवाल, अनिल केशव घुसे, अरविंद शाम लिल्लोरे, आसीफ शेख, किशोर बाबा पवार, जगदीश उध्दव वानखडे, पूजा पंकज तडस, एड. भास्कर नेवारे, माधुरी अरुण डहारे, रमेश सिन्हा, राहुल भोयर, विजय ज्ञानेश्वर श्रीराव, सुहास विठ्ठल ठाकरे डटे हुए है.

चुनाव चिन्हों का हुआ वितरण
राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी उनके पार्टी चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे. जबकि अंतिम दिन नामांकन पीछे लेने के बाद शेष बचे पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के 10 तथा निर्दलीय 11 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का वितरण किये जाने की जानकारी है.