Liquor Smuggling

Loading

वर्धा. चोरी छिपे शराब की तस्करी करते दो महिलाओं को अरेस्ट किया गया. उनसे दो दुपहिया व शराब ऐसा कुल 3 लाख 8 हजार 600 रुपयों का माल जब्त कर लिया गया. 20 जनवरी को एलसीबी के एन्टी गैंग सेल का दल सावंगी व रामनगर थाना परिसर में पेट्रोलिंग पर था़ खुपिया जानकारी मिली कि, सावंगी मेघे निवासी दो महिला अमरावती जिले से दुपहिया से वर्धा में शराब ला रही है.

इसके आधार पर टीम ने नाकाबंदी कर दोनो महिलाओं को हिरासत में लिया. दुपहिया की तलाशी लेने पर डिक्की में विविध कंपनी की शराब की बोतले बरामद हुई. पुलिस ने दुपहिया क्रमांक एमएच 32 एक्यू 8885 व एमएच 32 एआर 4858 तथा शराब ऐसा 3 लाख 8 हजार 600 रुपयों का माल जब्त कर लिया.

पूछताछ करने पर अमरावती स्थित उदय बार के मालिक राजू जयस्वाल के बार से शराब लाने की बात कबूली. सावंगी पुलिस ने बार मालिक व दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे, एलसीबी पीआय संजय गायकवाड़ के मार्गदर्शन में पीएसआय उमाकांत राठोड, अमोल लगड, पुलिसकर्मी गजानन लामसे, रितेश शर्मा, गोपाल बावनकर, मंगेश आदे ने अंजाम दिया.