vaccine
Representative Image

  • जिले के 1522 पुलिस अधिकारी व कर्मियों ने लिया पहला डोज

Loading

वर्धा. जिले में कोरोना टीकाकरण मुहिम युध्दस्तर पर चलायी जा रही है़ पहले व दूसरे चरण में स्वास्थ्यकर्मी व फ्रन्टलाbन वर्करों को कोरोना का टीका दिया गया़ जिले के 1522 पुलिस अधिकारी, कर्मियों ने पहला डोज लेने के बाद अब उन्हें दूसरा डोज दिया जा रहा है़ अब तक करीब 41 पुलिस अधिकारी व 753 पुलिसकर्मियों ने दूसरा डोज लिया है.

बता दें कि, जिले में कोरोना के दूसरे लहर का असर देखा जा रहा है़  सरकार ने कोरोना वैक्सीन को अनुमति प्रदान कर दी़  जनवरी माह से टीकाकरण का शुभारंभ हुआ़  प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का पंजीयन कर उन्हें टीका दी गई़  इसके बाद दूसरे चरण में फ्रन्टलाइन वर्कर के रूप में पुलिस, राजस्व सहित अन्य विभागों के कर्मियों का टीकाकरण शुरू किया गया़  कोरोनाकाल में पुलिस विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है.

लाकडाउन में की कड़ी मेहनत

लॉकडाउन के दौर में सड़कों पर उतरकर शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने कड़ी मेहनत पुलिस अधिकारी व कर्मियों ने की. इस दौरान अनेक अधिकारी व कर्मचारी कोरोना बाधित भी हुए़  कुछ कर्मचारियों ने अपनी जान भी गवाई है़  जिले में पुलिस अधिकारी व कर्मियों की कुल संख्या 1757 है़  इनमें से अब तक 1522 ने कोरोना का पहला डोज लिया है.

अब तक साइड इफैक्ट नहीं

अब तक किसी भी अधिकारी व कर्मचारी पर इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं देखा गया़  7 मार्च से पुलिस कर्मियों को दूसरा डोज देने की प्रक्रिया चलायी गई है़  इसमें अब तक 41 अधिकारी व 753 पुलिस कर्मियों ने दूसरा टीका लेने की जानकारी है़  शेष कर्मचारी व अधिकारियों को दूसरा टीका देने का काम शुरू है.