
हिंगनघाट (श. सं.). जिले के लिये प्रस्तावित सरकारी मेडिकल कॉलेज हिंगनघाट शुरू करने के लिये अनोखा आंदोलन चल रहा है. 178 वें दिन सरकारी मेडिकल कॉलेज महिला कृति समिति ने हाथ में हाथ मिलाकर श्रृंखला आंदोलन करते हुए प्रशासन व सरकार का ध्यान खींचा. वर्धा जिले के लिये सरकार ने मेडिकल कॉलेज की घोषणा की. परंतु उक्त कॉलेज हिंगनघाट, आर्वी, कारंजा, वर्धा, तलेगांव में बनाने की मांग की जा रही है.
हिंगनघाट शहर में महिला कृति समिति ने निरंतर अपना आंदोलन जारी रखा है़ शहर के डा. आंबेडकर चौराहे पर प्रतिदिन महिलाएं एकत्रित आकर अनोखे तरिके से आंदोलन कर रही है. अब तक इस मांग को लेकर विरोधी दल व सत्ता दल के सभी प्रमुख नेताओं से भेंट करके ज्ञापन सौंपे गये. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस प्रश्न पर समिति भी गठित की. परंतु अब तक इस संदर्भ में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया.
वैद्यकीय शिक्षा मंत्री आश्वासन खोखला रहा
वैद्यकीय शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने भी केवल आश्वासन दिया़ इस बीच शहर में अन्नत्याग सत्याग्रह भी हुआ. परंतु आश्वासन के अलावा कोई हल नहीं निकला़ रविवार की रात्रि 178 वें दिन महिलाओं ने अनोखे तरिके से श्रृंखला बनाकर आंदोलन किया. जब तक निर्णय नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय महिलाओं ने लिया है़ इस प्रसंग पर सावित्रीच्या लेकी संस्था की सदस्य सीमा मेश्राम, राजश्री बांबोले, सिंधू दखणे, प्रमोदिनी नगराले, वैशाली वासेकर, करुणा मानकर, निर्मला भोंगडे सहित अन्य मौजूद थी.