
वर्धा. मंगलवार को जिले में 41 नए कोरोना संक्रमित मिले, जिनमें 25 पुरुष 16 महिलाओं का समावेश है. वही आज हिंगनघाट निवासी 78 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई, जिससे मृतकों का आंकडा 270 पर पहुंच गया है.
नए संक्रमितों में वर्धा के 29 होकर 17 पुरुष 12 महिला, देवली में 1 महिला, हिंगनघाट में 10 संक्रमित होकर 8 पुरुष 2 महिला, सेलू में 1 महिला का समावेश है. नए से 656 के स्वैब जांच के लिए भेजे गए. जिले के कुल कोरोना बाधितों की संख्या 8972 पर पहुंच गई है. आज 38 बाधितों ने कोरोना पर मात दी. जिससे कुल कोरोनामुक्त होनेवालों का आंकडा 8405 पर पहुंच गया. फिलहाल 297 एक्टीव मरीजों पर उपचार जारी है.