Vaccine
Representative Image

    Loading

    वर्धा. सरकार ने तीसरी लहर से बचने के लिए टीकाकरण अभियान पर जोर दिया है़  वहीं वैक्सीन की आपूर्ति कम होने से बार-बार मुहिम प्रभावित हो रही है़  सोमवार को करीब 9 हजार 42 लोगों को वैक्सीन के डोज दिये गए़  वहीं मंगलवार को कुछ केंद्रों पर टीकाकरण शुरू रहा़  परिणामवश अब स्वास्थ्य प्रशासन के पास वैक्सीन का स्टाक खत्म हो चुका है.

    जिले में अब तक 1 लाख 9 हजार 11 लोगों को पहला डोज दिया गया है़  वहीं 71 हजार 468 ने दूसरा डोज पूर्ण किया़  इसमें स्वास्थ्य वर्करों का पहला डोज 16,724 व दूसरा डोज 11,830 लोगों ने लिया़  फ्रन्टलाइन वर्करों में पहला डोज 14,215 व दूसरा डोज 6,173 ने लिया़  18 से 44 आयुगुट के 31,577 ने पहला व 2,066 ने दूसरा डोज लिया.

    जिले में अब तक 1.09 लाख को पहला डोज

    45 से 60 आयुगुट के 1 लाख 14 हजार 779 ने पहला व 20 हजार 814 ने दूसरा टीका लिया़  60 प्लस के 1 लाख 9 हजार 666 ने पहला व 30 हजार 585 ने दूसरा डोज पूर्ण किया़  परंतु जिले में वैक्सीन की आपूर्ति सुचारु तरीके से न होने के कारण बार-बार यह मुहिम प्रभावित हो रही है़. दो दिन पहले स्वास्थ्य प्रशासन ने कुछ केंद्रों पर 5 हजार डोज वितरित किये थे.  

    मुहिम शुरू कराने को लेकर अनिश्चितता 

    फलस्वरुप सोमवार को मुहिम सुचारु तरीके से चली़  परंतु मंगलवार को वैक्सीन के अभाव से अनेक केंद्र बंद रखे गए़  शहर में सेवाग्राम, पुलफैल, पुलिस अस्पताल व अनेकांत स्वाध्याय मंदिर यह चार केंद्र शुरू रहे़  वहीं अन्य केंद्र बंद थे़  अब स्थिति यह है कि, स्वास्थ्य प्रशासन की ओर स्टोर में वैक्सीन के डोज खत्म हो गए है़ परिणामवश बुधवार से टीकाकरण होगा भी या नहीं, यह बता पाना मुश्किल हो गया है.

    18 केंद्रों पर 3,364 को वैक्सीन

    मंगलवार को केवल 18 केंद्र शुरू रहे, जहां 2604 ने पहला तथा 760 लोगों ने दूसरा टीका लिया़  वैक्सीन के अभाव से दिनभर में केवल 3,364 का ही टीकाकरण हो गया.